Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत, दमदार बैटरी और बेहतरीन फीचर्स से लैस है Xolo Era 4K

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2016 12:54 PM (IST)

    Xolo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Xolo Era 4K, 6,499 रुपये की कीमत के साथ उतार दिया है, खास बात है कि कम कीमत में इसमें दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स उपलब्ध है

    Xolo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Xolo Era 4K, 6,499 रुपये की कीमत के साथ उतार दिया है।

    पढ़े : Lenovo के 16MP कैमरा और 4900 mAh बैटरी के इस फोन की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

    इस फोन की स्क्रीन 5 इंच एचडी (720x1280) पिक्सल रेजोल्यूशन आइपीएस के साथ है। इस स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन और फुल लेमिनेशन है। यह डिवाइस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, इसमें 64 बिट 1 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डुअल सिम फोन का रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ 8 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है। Xolo Era 4K में फेस ब्यूटीफाइ, प्रॉक्सिमिटी कैप्चर, गेस्चर कैप्चर, फेस डिटेक्शन, स्माइल डिटेक्शन और मल्टी व्यू एंगल मोड फीचर्स उपलब्ध है।

    कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ 802.11 b/g/n, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल है। इस डिवाइस का वजन 157 ग्राम है और माप 143x71.8x9.2 मिमी है।

    पढ़े: केवल 10 प्रतिशत चार्जिंग में 24 घंटे चलेगा Huawei का Y6 प्रो, जाने अन्य फीचर्स

    यह फोन सफेद और डार्क ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगा। इसकी बैटरी 4000एमएएच है और इसके लिए दावा किया गया है कि 3जी नेटवर्क पर यह 17 घंटे तक का टॉकटाइम और 528 घंटे का स्टैंडबाय टाइम डिलीवर करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner