Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5300 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Sep 2017 01:19 PM (IST)

    स्मार्टफोन लेते समय यूजर्स बजट का ख्याल रखते हैं। ऐसे में यहां आपको कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी गई है जिनकी कीमत 5300 रुपये है

    5300 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने भारत में के9 स्मार्ट ग्रैंड लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,290 रुपये है। यह ब्लैक और शैंपेन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा भी मार्किट में कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनकी कीमत 5,500 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बन के9 स्मार्ट ग्रैंड के फीचर्स:

    इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है। है और कंपनी ने बेहतर सेल्फी के लिए फेसब्यूटी फ़ीचर इनबिल्ट है। स्मार्टफोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी से 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा।

    5000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये फोन्स:

    Micromax canvas spark 4g:
    कीमत: 4,999 रुपये

    फोन में 5 इंच का FWVGA डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

    Swipe Elite 2 Plus:
    कीमत: 4,444 रुपये

    यह फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Xolo Era 4G:
    कीमत: 4,444 रुपये

    यह फोन 5 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा (5 एमपी + 2 एमपी) दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    गूगल पिक्सल 2 और XL लॉन्च होने से पहले जानें कीमत, स्पेक्स और अन्य लीक्स के बारे में विस्तार से

    ऑनलाइन एक्सेसरीज कार्निवल और स्मार्टफोन सेल में 8000 रुपये तक की छूट

    नोकिया 8 और एलजी के सीरीज स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स
     

    comedy show banner
    comedy show banner