Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो वी5 प्लस स्मार्टफोन 20 और 16 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, बेहद खास हैं फीचर्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 01:23 PM (IST)

    वीवो ने नई दिल्ली में हुए इवेंट के दौरान वी5 प्लस हैंडसेट लॉन्च कर दिया है

    वीवो वी5 प्लस स्मार्टफोन 20 और 16 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, बेहद खास हैं फीचर्स

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया हैंडसेट वीवो वी5 प्लस लॉन्च कर दिया है। यह फोन नई दिल्ली में हुए इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इस फोन की कीमत 27,980 रुपये है। ग्राहक वीवो वी5 प्लस के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की खासियत इसका फ्रंट डुअल कैमरा है। आपको बता दें कि फोन में 20 एमपी और 8 एमपी का फ्रंट डुअल कैमरा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवो वी5 प्लस के फीचर्स:

    फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसपर फनटच ओएस 3.0 की स्कीन दी गई है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा Sony IMX376 सेंसर, f/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस से है। फोन में 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।