Move to Jagran APP

वीवो ने लांच किया वाई55एल 4जी स्मार्टफोन, साथ मिलेगा 1 जीबी की कीमत में 10 जीबी का इंटरनेट डाटा

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी वीवो ने अपना ब्रैंड न्यू 4जी स्मार्टफोन Y55L भारत में लांच कर दिया है। ये फोन Y51L का अपग्रेडेड वर्जन है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 06 Oct 2016 12:22 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2016 01:30 PM (IST)

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी वीवो ने अपना ब्रैंड न्यू 4जी स्मार्टफोन Y55L भारत में लांच कर दिया है। ये फोन Y51L का अपग्रेडेड वर्जन है। गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन 10 अक्टूबर से ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि इस फोन के साथ एयरटेल और वोडाफोन का ऑफर वैलिड है जिसमें 1 जीबी की कीमत में 10 जीबी का इंटरनेट मिलेगा। इस फोन की कीमत 12980 रुपये है।

loksabha election banner

Vivo Y55L के फीचर्स:

इस फोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी है। ये फोन 1.4 GHz स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। मेटल बॉडी से बना ये फोन डुअल सिम हैंडसेट है। इस फोन में यूजर दोनों सिम या फिर एक सिम और एक एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फोन OTG सपोर्ट करता है, जिससे आप एक्सटर्नल हार्डडिस्क कनेक्ट कर सकते हैं। इस फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके साथ ही कंपनी ने केंट चेंग को भारतीय परिचालन का नया मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की भी घोषणा की है। चेंग ने कहा कि भारत एक बहुत अहम बाजार है जहां दिन ब दिन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है।

स्टार स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्पले: 5.20 इंच
प्रोसेसर: 1.4GHz
फ्रंट कैमरा: 5 एमपी
रैम: 2जीबी
ओएस: एंड्रायड 6.0
स्टोरेज: 16 जीबी
रियर कैमरा: 8 एमपी
बैटरी: 2730mAh

यह भी पढ़े,

गूगल ने लांच किए पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन, 13 अक्टूबर से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध

4100 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ शाओमी ने लांच किया रेडमी 3एस प्लस, खरीद सकते हैं ऑफलाइन

6000 रुपये से भी कम कीमत में इंटेक्स ने लांच किए एक्वा रेज II और एक्वा प्रो 4जी स्मार्टफोन, जानें फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.