Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियोकॉन ने 3000 फ्री फिल्म और म्यूजिक वीडियोज के साथ लांच किया क्रिप्टन3 बजट स्मार्टफोन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 04:00 PM (IST)

    स्वदेशी कंपनी वीडियोकॉन ने अपना एक नया हैंडसेट लांच कर दिया है। Krypton3 V50JG नाम से लांच हुए इस फोन की कीमत 10000 रुपये है

    स्वदेशी कंपनी वीडियोकॉन ने अपना एक नया हैंडसेट लांच कर दिया है। Krypton3 V50JG नाम से लांच हुए इस फोन की कीमत 10000 रुपये है। आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन मार्केट में आ रहा है। किसी का कैमरा अच्छा होता है तो किसी की बैटरी, लेकिन इस हैंडसेट में एक ऐसी खास बात है जो आपको बेहद पसंद आएगी। जी हां, इस फोन के साथ प्री इंस्टॉल्ड Eros Now एप दिया गया है। इसका मतलब ये है कि आप इस एप के जरिए 3000 फिल्म और म्यूजिक वीडियोज को 6 महीने तक फ्री देख सकते हैं। क्या हुआ यकीन नहीं हो रहा, अरे ये बिल्कुल सच है। तो चलिए आपको इस फोन के बाकी फीचर्स भी बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, 4000एमएएच की बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ लांच हुआ यू यूनिकॉर्न स्मार्टफोन, 7 जून को होगी फ्लैश सेल

    Krypton3 V50JG की स्पेसिफिकेशन्स:

    इस फोन में 5 इंच की स्क्रैच रेजिस्टेंट एचडी डिस्पले दी गई है। इसके साथ ही ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक डुअल कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। Krypton3 V50JG एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी को 64 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, VoLTE सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैश, स्मार्ट वाइड डायनेमिक रेंज और फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स के साथ इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।