बिना बिजली और चार्जर के ऐसे चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन, कीमत केवल 700 रुपये
आज के समय में स्मार्टफोन इतना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है कि उसकी बैटरी डिस्चार्ज होने में समय नहीं लगता
नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन इतना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है कि उसकी बैटरी डिस्चार्ज होने में समय नहीं लगता। ऐसे में स्मार्टफोन बार-बार चार्ज करना मुश्किल हो जाता है। खासतौर से ट्रैवलिंग करते समय या जब बिजली न हो तब फोन चार्ज करना बेहद मुश्किल होता है। आपकी इस मुश्किल का हल हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल, दिल्ली की ही एक कंपनी UIMI टेक्नोलॉजी ने ऐसा पावरबैंक लांच किया है जो दावे के मुताबिक बिना बिजली के भी चार्ज होता है।
क्या है खासियत?
ये पावरबैंक 6,000mAh की बैटरी से लैस है। इसे स्नैपडील पर 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी भी देती है। इस पावर बैंक में एक एलईडी इंडीकेटर दिया गया है जिनसे माइक्रो यूएसबी से कनेक्ट किया जा सकता है। ये पावर बैंक पूरी तरह से चार्ज होने में 6 घंटे लेता है। कंपनी ने साफतौर पर कहा है कि ये एक मेक इन इंडिया प्रोडेक्ट है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे धूप में भी चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक में सोलर पैनल भी दिया गया है।
दिखने में ये दूसरे पावरबैंक जैसा ही है। बस ये बिजली से नहीं बल्कि धूप से चार्ज होता है। आपको बता दें कि इसमें सिंगल इनपुट पोर्ट और दो यूसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस एक पावर बैंक से दो डिवाइस चार्ज की जा सकती हैं। इसके साथ ही कंपनी दावा किया है कि ये डिवाइस वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।