Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने साधारण लैपटॉप को भी बना सकते हैं टचस्क्रीन वाला

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2015 05:59 PM (IST)

    आपके पास साधारण लैपटॉप है तो अब आप उसे टचस्क्रीन वाला भी बना सकते हैं

    आपके पास साधारण लैपटॉप है तो अब आप उसे टचस्क्रीन वाला भी बना सकते हैं। स्वीडन की कंपनी ने एयरबार नाम का एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिसकी मदद से साधारण लैपटॉप को आसानी से टचस्क्रीन लैपटॉप में बदला जा सकता है। इसमें एक और खास बात ये है कि इसके लिए ना तो आपको लैपटॉप खोलने की जरूरत होगी और ना ही सर्विस सेंटर जाने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, मात्र 5299 रुपये की कीमत पर Asus ने लांच किया ZenFone Go 3G

    स्क्रीन को बना देगा टच
    एयरबार आम यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट हो कर आपके लैपटॉप को टचस्क्रीन वाला बना देगा। इसके लिए आपको लैपटॉप से कनेक्ट करके स्क्रीन के नीचे फिट करना होगा। इसके बाद आप लैपटॉप की डिस्पले स्क्रीन टच कर उसे काम में ले सकते हैं।

    इस तकनीक पर करता है काम
    यह डिवाइस लैपटॉप से कनेक्ट होते ही उसकी स्क्रीन पर इनविजिबल लाइट्स निकालना शुरू करती है जो यूजर के स्क्रीन टच और जेस्चर को पहचानती है। इसके लिए आपको लैपटॉप पर कोई अलग से सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरुरत नहीं होगी। इसे यूज करने के लिए आपको स्टाइलस की भी जरुरत नहीं होगी, अगर आपको हाथों में दस्ताने हैं फिर भी आप टच करके लैपटॉप यूज कर सकते हैं।

    पढ़ें, नेटवर्क कवरेज की जांच के लिए एयरटेल लेकर आया वेबसाइट

    यूज करना बेहद आसान
    इस डिवाइस की सबसे खास बात ये है कि यह बिल्कुल स्लिम है जिसे लैपटॉप की डिस्पले स्क्रीन के नीचे लगाने से पता भी नहीं चलता कि स्क्रीन पर कुछ लगा है। फिलहाल यह 15.6 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप के साथ काम करती है। इस डिवाइस की प्री बुकिंग इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जहां इसकी कीमत 3246 रुपये रखी गई है|

    comedy show banner
    comedy show banner