Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 एमपी कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ बहुत कुछ है इस फोन में खास

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2016 12:11 PM (IST)

    LeEco ने अपने 3 नए स्मार्टफोन लांच किए हैं और इन तीनों में ही एक खास विशेषता है, जानें यहां

    चीन की कंपनी LeEco ने बैक टू बैक अपने 3 नए स्मार्टफोन लांच किए है। ये तीनों ही स्मार्टफोन LeMax2, Le2 और Le2 Pro के अपग्रेडेड वर्जन हैं। LeEco के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, ये स्मार्टफोन अभी तक भारत में लांच नहीं किए गए है लेकिन इनके जल्द ही भारत में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासियत
    LeEco के ये तीनों फोन दुनिया के पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है बल्कि ऑडियो के लिए टाइप-C ऑडियो कनेक्टर दिया गया है।

    पढ़े, Intex Aqua G2 महज 1990 रुपए में लांच, जानें इसकी विशेषताएं

    विशेषताएं
    अगर विशेषताओं की बात की जाए तो इसमें कई ऐसे फीचर हैं जो आपको आकर्षित कर सकते हैं। ये तीनों फोन मेडल बॉडी से लैस हैं साथ ही इन तीनों को 6.0 मार्शमैलो, 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बनाया गया है।

    LeEco Le Max2
    इसकी डिस्पले आपको काफी आकर्षित कर सकती है। LeEco Le Max2 में 5.7 इंच की QHD डिस्पले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। सेल्फी और फोटो खींचने का शौक रखने वाले लोगों का इस कंपनी ने खास ध्यान रखा है। इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, Le Max2 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ 3000 mAh की बैटरी से लैस है।

    पढ़े, पुरानी कीमत में अपडेटेड वर्जन का मजा लेना है, तो लें ये बाइक

    LeEco Le2
    तो बात अगर Le2 की हो तो ये भी किसी से कम नहीं है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले है जिसमें मीडियाटेक का हेलियो एक्स 20 ट्राई क्लस्टर डेका कोर प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा ये 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता से लैस है। कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसका रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ 16 MP का है। यही नहीं, 3000 mAh बैटरी वाला ये फोन तेज चार्जिंग वाली क्षमता के साथ उपलब्ध है।

    LeEco Le2 Pro
    LeEco Le2 Pro में मीडियाटेक का हेलियो एक्स 25 डेका कोर प्रोसेसर है, जो 4 जीबी रैम और 32 जीबी और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोटो का शौक रखने वाले लोगों के लिए ये फोन बेहद ही उम्दा साबित होगा क्योंकि इसका रियर कैमरा 21 MP का है और फ्रंट कैमरा 8 MP का है।