Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट स्मार्टफोन से भी कम कीमत पर लांच हुआ 32 इंच एचडी एलईडी टीवी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 10:50 AM (IST)

    दिल्ली की कंपनी Suntek ने भारत में स्मार्टफोन की कीमत से भी सस्ता एलईडी टीवी लांच किया है। Suntek ने 32 इंच का सीरीज 6 एचडी प्लस एलईडी टीवी लांच किया है

    दिल्ली की कंपनी Suntek ने भारत में एक बजट स्मार्टफोन की कीमत से भी सस्ता एलईडी टीवी लांच किया है। Suntek ने 32 इंच का सीरीज 6 एचडी प्लस एलईडी टीवी लांच किया है जिसकी कीमत 10140 रूपये है। इस टीवी को ऑनलाइन शॉपिंग साइट Shopclues से खरीदा जा सकता है। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही 5,099 रुपये से लेकर 16,799 रुपये तक का टीवी लांच करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, भारी छूट! लगभग 12000 रुपये की कीमत में मिल रहा सैमसंग का एचडी एलईडी टीवी

    Suntek कंपनी की डायरेक्टर पल्लवी ने कहा कि उन्होंने हर भारतीय उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए इस टीवी को बनाया है। कंपनी ने कहा है कि कम कीमत में बेहतर तकनीक उपलब्ध करवाना ही कंपनी का लक्ष्य है। इसके साथ ही पल्लवी ने ये भी दावा किया है कि Shopclues के साथ साझेदारी से कंपनी को काफी फायदा होगा क्योंकि Shopclues एक विश्वसनीय साइट है जिससे यूजर्स शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

    32-इंच LED TV में क्या है खास?

    इसमें सैमसंग पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1366x768 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डुअल बिल्ट-इन 10w+10w के स्पीकर लगे हैं जो लाउड और क्लियर साउंड आउटपुट देते हैं। यही नहीं, इस टीवी में USB टू USB डाटा ट्रांसफर फीचर देने के साथ टीवी की डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यइंग एंगल एक्सपीरियंस भी देती है।


    comedy show banner
    comedy show banner