Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर बैटरी क्षमता के साथ आया स्पाइस स्टेलर 518

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Oct 2014 11:43 AM (IST)

    स्पाइस ने एक और स्मार्टफोन 'स्टेलर 518' लांच किया। इसमें 4000 एमएएच लिथियम-पो बैटरी है। हालांकि स्पाइस ने टॉकटाइम का दावा नहीं किया पर इसकी क्षमता से ऐसा लग रहा कि यह बेहतर प्रदर्शन करेगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। स्पाइस ने एक और स्मार्टफोन 'स्टेलर 518' लांच किया। इसमें 4000 एमएएच लिथियम-पो बैटरी है। हालांकि स्पाइस ने टॉकटाइम का दावा नहीं किया पर इसकी क्षमता से ऐसा लग रहा कि यह बेहतर प्रदर्शन करेगा।

    7,799 रुपये में स्पाइस स्टेलर 518 केवल ग्रे व काले रंग में उपलब्ध है।

    स्पाइस स्टेलर 518 में 854 गुणा 480 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का आइपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रोसेसर, 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज, 1 जीबी का रैम 32 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

    डुअल सिम स्लॉट वाले स्टेलर 518 में कनेक्टीविटी के लिए 3जी कनेक्टीविटी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और नैविगेशन के लिए जीपीएस व ए-जीपीएस है। इसमें एफएम रेडियो भी है।

    पढ़ें: 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आया स्पाइस स्टेलर 524