स्पाइस का नया स्मार्टफोन 'फायर वन एमआइ- एफ एक्स 1'
स्पाइस रिटेल लिमिटेड ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) से लैस स्मार्टफोन, 'फायर वन एमआइ- एफ एक्स 1' लांच किया है। इसकी कीमत 2,2

नई दिल्ली। स्पाइस रिटेल लिमिटेड ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) से लैस स्मार्टफोन, 'फायर वन एमआइ- एफ एक्स 1' लांच किया है। इसकी कीमत 2,299 रुपये है।
यह फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन ऐसा पहला डिवाइस है जो पूरी तरह वेब टेक्नॉलॉजी के साथ आया है। 2 जी व डुअल सिम के साथ आने वाले इस फोन में 1जीएचजेड प्रोसेसर, 2.5 जी कनेक्टीविटी, 8.89 सेंटीमीटर एचवीजीए कैपसिटीव टच स्क्रीन के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह डिवाइस कई अन्य भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल और बांग्ला को भी सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स व फेसबुक, ट्विटर और कनेक्ट 2 आदि प्रीलोडेड हैं।
इसकी कीमत मात्र 2,299 रुपये हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।