Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony का नया लांच fitness tracker SmartBand 2 सितंबर से होगा उपलब्ध

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 11:31 AM (IST)

    अपने प्रतिस्पर्धी Fitbit से प्रतिस्पर्धा का प्रयास करते हुए Sony ने अपना fitness tracker लांच कर दिया है, यह सितंबर से उपलब्ध होगा।

    अपने प्रतिस्पर्धी Fitbit से प्रतिस्पर्धा का प्रयास करते हुए Sony ने अपना fitness tracker लांच कर दिया है, यह सितंबर से उपलब्ध होगा।

    आपकी गतिविधियों को मॉनिटर करने वाले हार्ट सेंसर के साथ, यह नया स्मार्टबैंड2 पूरी तरह से एक फिटनेस ट्रैकर है। इसमें स्मार्टवॉच का भी अंश है,जिसके साथ मैसेज, इमेल और कॉल नोटिफिकेशन(using vibrations and LEDs),एक अलार्म क्लॉक,जो सोने के पैटर्न को मॉनिटर करता है और एक म्युजिक रिमोट उपलब्ध है। वैसे स्क्रीन के न होने से यह एक रेगुलर स्मार्टवॉच नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह किसी भी ऐसी डिवाइस के साथ अनुकूल है, जो एंड्रायड 4.4 किटकैट के बाद और iOS 8.2 पर चलती है।

    अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर म्युजिक कंट्रोल करने के लिए यह ट्रैक्स के द्वारा सिंपल टैप के साथ प्ले, पॉज और स्कीप करने की इजाजत देता है।

    जब यह पूछा गया कि इसे सही अर्थ में क्या कहेंगे तो Sony ने कहा कि SmartBand 2 एक "lifelogger," है। Sony के अनुसार, SmartBand 2 में फुल बैटरी की क्षमता लगभग एक घंटे में मिल जाती है।

    SmartBand 2, 132 डॉलर यानि 8702.23 रुपये की कीमत के साथ सेल पर उपलब्ध होगा,शुरूआत में यह दो रंगों में मिलेगा, बाकी विकल्प बाद में शुरू किए जाएंगे।