Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैटऑन वर्जन 3.5 लांच

    सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने अपने चैटिंग एप चैटऑन को नया आयाम देते हुए इसका अपडेटेड वर्जन 3.5 लांच किया है। इसअवसर पर सैमसंग डायरेक्टर तरुण मलिक के साथ अभिनेत्री नरगिस फाकरी भी मौजूद थीं। यह मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की तरह ही है।

    By Edited By: Updated: Thu, 17 Apr 2014 12:36 PM (IST)
    Hero Image

    नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने अपने चैटिंग एप चैटऑन को नया आयाम देते हुए इसका अपडेटेड वर्जन 3.5 लांच किया है। इसअवसर पर सैमसंग डायरेक्टर तरुण मलिक के साथ अभिनेत्री नरगिस फाकरी भी मौजूद थीं। यह मोबाइल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की तरह ही है। यह फ्री मैसेजिंग एप है जो सभी बड़े मोबाइल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है- एंड्रायड, आईओएस, विंडोज और ब्लैकबेरी। इससे यूजर्स बड़ी फाइलें यानी 1 गीगाबाइट कैपसिटी वाली फाइलें भी शेयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैटऑन वर्जन 3.5 सभी बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड, एप्पल के आईओएस, विंडोज और ब्लैकबेरी पर आज से उपलब्ध है। सैमसंग कंपनी के डायरेक्टर तरुण मलिक ने बताया कि फिलहाल यूजर्स को इसके लिए किसी तरह की भुगतान करने की जरूरत नहीं। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी अपनी पॉलिसी के अनुसार भविष्य में चैट ऑन को मॉनिटर करने का सोचेगी, परंतु अभी ऐसी कोई योजना नहीं।

    उन्होंने बताया कि इस आधुनिक वर्जन में हमने कई नए फीचर्स जोड़े हैं। यह यूजर को 1 जीबी साइज तक के फाइल्स शेयर करने की अनुमति देता है। हालांकि सैमसंग ने चैटऑन के यूजर्स की संख्या नहीं बतायी लेकिन विश्वव्यापी कंपनी के 200 मिलियन सब्सक्राइबर के बारे में जरूर बताया।

    कंपनी ने इसमें ट्रांसलेटर का नया फीचर जोड़ दिया है जिससे यूजर विभिन्न भाषाओं में चैट कर सकते हैं। यह भारत का पहला मैसेजिंग एप है जिसमें इंग्लिश टू हिंदी और हिंदी टू इंग्लिश इंस्टैंट ट्रांसलेशन फीचर डाला गया है। यह 14 भाषाओं को सपोर्ट करता है। नये वर्जन में एसएमएस मोड, विडियो और वॉयस ओवर इंटरनेट कॉलिंग फीचर भी है।

    पढ़ें: गैलेक्सी एस 5 की बिक्री शुरु

    पढ़ें: 10 घंटे के बैट्री बैकअप के साथ नया सैमसंग गैलेक्सी नोट प्रो 12.2