Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने उतारा सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 वी, कीमत 10,600 रुपये

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jul 2015 12:10 PM (IST)

    पिछले महीने सैमसंग इंडिया ने वॉयस कॉलिंग टैबलेट्स गैलेक्सी टैब ए और गैलेक्सी टैब इ को लांच करने के बाद अब गैलेक्सी टैब 3वी को लांच कर दिया है। सैमसंग का यह नया टैबलेट अब कंपनी के इंडिया इ-स्टोर पर 10,600 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है।

    पिछले महीने सैमसंग इंडिया ने वॉयस कॉलिंग टैबलेट्स गैलेक्सी टैब ए और गैलेक्सी टैब इ को लांच करने के बाद अब गैलेक्सी टैब 3वी को लांच कर दिया है। सैमसंग का यह नया टैबलेट अब कंपनी के इंडिया इ-स्टोर पर 10,600 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। खबर लिखने तक सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 वी अनउपलब्ध लिस्टेड था, परन्तु जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 वी एंड्रायड 4.4 किटकैट पर कंपनी के टचविज स्कीन के साथ कमाल का चलता है। इसमें 7 इंच डब्ल्यूएसवीजीए (1024गुणा600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले के साथ 16:9 स्क्रीन रेशो है। इस टैबलेट की खासियत सिम कार्ड के सहारे 3जी कनेक्टिविटी है, यद्दपि यह वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट नहीं करता, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढाया जा सकता है, रियर कैमरा 5 एमपी है जबिक इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है। डिवाइस का माप 193.4x116.4x9.7मिमी है और वजन 322 ग्राम है। इसकी बैटरी 3600 एमएएच की है।

    कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में 3जी के अलावा, वाइ-फाइ, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी उपलब्ध है।