Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी एस7 एज ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 02:56 PM (IST)

    सैमसंग ने रियो 2016 ओलंपिक गेम्स के तहत एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन है

    सैमसंग ने रियो 2016 ओलंपिक गेम्स के तहत एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के जरिए यूजर्स रियो 2016 गेम्स का जश्न मना पाएंगे। इस फोन को 18 जुलाई को कुछ देशों जैसे ब्राजील, चीन, जर्मनी, कोरिया और अमेरिका में उपलब्ध करवाया जाएगा। आपको बता दें कि सैमसंग वायरलैस कम्युनिकेशन के लिए ओलंपिक की आधिकारिक पार्टनर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, 3800 एमएएच की बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ इंटेक्स ने लांच किया एक्वा पावर 4जी, जानें कीमत

    रियो ओलंपिक 2016 में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट को सैमसंग गैलेक्सी S7 एज ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन और गियर आइकनएक्स दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ओलंपिक के साइन का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि मोबाइल के होम और स्क्रीन लॉक के अलावा इस लोगो का इस्तेमाल कई जगह किया गया है। इसके साथ ही मैसेज, डायल, कॉन्टेक्ट, स्क्रीन और नोटिफिकेशन बार में भी इन रंगों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस फोन में रियो 2016 ओलंपिक गेम्स के थीम वालपेपर का भी इस्तेमाल किया गया है।