Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस के इस 5MP सेल्फी कैमरे वाले 4G सस्ते फोन में जाने क्या है खास

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 12:16 PM (IST)

    रिलायंस ने अपने नए ब्रैंड लाइफ का चौथा स्मार्टफोन फ्लेम 1 पेश कर दिया है

    रिलायंस ने अपने नए ब्रैंड लाइफ का चौथा स्मार्टफोन फ्लेम 1 पेश कर दिया है। फिलहाल इस हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अब तक लाइफ द्वारा लांच किए गए फोन में से लाइफ फ्लेम 1 रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रैंड स्मार्टफोन सीरीज का सबसे किफायती हैंडसेट है। कंपनी ने इस फोन को काले, लाल और सफेद वैरिएंट में उपलब्ध कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, समय रहते बाढ़ की चेतावनी देगा गूगल

    लाइफ ब्रैंड के अन्य स्मार्टफोन की तरह फ्लेम 1 में भी 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। फोन की अन्य स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो लाइफ फ्लेम 1 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित एक ड्यूल-सिम फोन है। इसमें 1.1 ghz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके कैमरे की बात करें तो लाइफ फ्लेम 1 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है|

    पढ़ें, अब आपकी शर्ट खोलेगी आपके बारे में यह राज

    इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 8 घंटे का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। रिलायंस ने इस फोन को 6,490 रुपये की सस्ती कीमत में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर रिलायंस डिजिटल पर लिस्ट किया है।