Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 मेगापिक्सल कैमरा और 2,525mAh बैटरी के साथ वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन उपलब्ध

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2015 02:55 PM (IST)

    वनप्लस ने अपना दूसरा साल पूरा होने के मौके पर वनप्लस एक्स का शैम्पेन एडिशन लांच किया था और आज से यह फोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है

    वनप्लस ने अपना दूसरा साल पूरा होने के मौके पर वनप्लस एक्स का शैम्पेन एडिशन लांच किया था और आज से यह फोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन एक्सक्लूजिवली अमेजन इंडिया के माध्यम से बेचा जा रहा है जहां इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है।
    वनप्लस एक्स स्मार्टफोन को उपभोक्ता केवल इंवाइट के माध्यम से ही खरीद सकते हैं। वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन में सफेद रंग की ग्लास बाॅडी और गोल्ड रंग की मैटल बाॅडी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, 1.60 लाख से ज्यादा कीमत का है ये स्मार्टफोन, जानिए क्या खास है

    फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस फोन के लिए कुल कितने यूनिट उपलब्ध होंगे। किंतु वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन के लिए हर हफ्ते ओपेन सेल होगी। जिसका लाभ पहले आओ पहले पाओ आधार पर लिया जा सकता है।
    वनप्लस एक्स शैम्पेन एडिशन के रंग के अलावा बाकी सभी फीचर्स वनप्लस एक्स आॅनिक्स के समान ही है। फोन में 5-इंच का 1080पी एमोलेड डिसप्ले है। यह फोन स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर पर कार्य करता है। आॅक्सीजन के साथ यह फोन एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन पावर बैकअप के लिए 2,525एमएएच की बैटरी दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner