3 जीबी रैम के साथ नूबिया एम2 प्ले स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
नूबिया ने एम2 प्ले हैंडसेट 3 जीबी रैम और 3000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने नूबिया सीरीज का एक नया M2 Play लॉन्च किया है। इसे फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी नहीं बताया है। फीचर्स के मुताबिक, यह फोन नूबिया एम2 का डाउनग्रेड वर्जन है। लुक्स की बात करें तो यह फोन नूबिया एम2 लाइट जैसा ही है। इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेटेड है। साथ ही यह फोन ड्यूल रियर कैमरा से लैस है।
Nubia M2 Play के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सोनी सीमॉस सेंसर दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/2.2 अपर्चर और हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें अपर्चर एफ/2.4 है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इससे पहले नूबिया ने इसी लाइन-अप का नूबिया M2 लाइट लॉन्च किया था। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई थी। नूबिया M2 लाइट फुल मेटल बॉडी और एक फ्रंट-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।