3000 रुपये से भी कम कीमत में माइक्रोमैक्स ने उतारे ये दो स्मार्टफोन्स
घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो सस्ते स्मार्टफोन्स माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम2 लांच कर दिए है।इन फोन्स में बेहतरीन फीचर्स है और इनकी कीमत क्रमश: 2,749 रुपये और 2,999 रुपये है
घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो सस्ते स्मार्टफोन्स माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम2 लांच कर दिए है।इन फोन्स में बेहतरीन फीचर्स है और इनकी कीमत क्रमश: 2,749 रुपये और 2,999 रुपये है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम में 3.5 इंच का डिस्प्ले, 1.2गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर 512 एमबी रैम के साथ है, इंटरनल स्टोरेज 4जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, इसमें 2 एमपी का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन शैंपेन व्हाइट और ग्रे ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
पढ़े:6000 एमएएच की क्षमता के साथ मार्केट में आया इस कंपनी का दमदार पावर बैंक, कीमत केवल 999 रुपये
माइक्रोमैक्स के दूसरे फोन बोल्ट सुप्रीम2 में 3.9 इंच का डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर 512एमबी रैम के साथ है, इंटरनल स्टोरेज 4जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, रियर कैमरा 2एमपी है और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है, इसकी बैटरी 1400एमएएच की है, यह डिवाइस ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
दोनों फोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलते है और 3जी कनेक्टिविटी से लैस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।