Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए Vdeo 3 और Vdeo 4 स्मार्टफोन, 4000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 12:30 PM (IST)

    माइक्रोमैक्स कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Vdeo 3 और Vdeo 4 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही फोन 4जी सपोर्ट करते हैं

    माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए Vdeo 3 और Vdeo 4 स्मार्टफोन, 4000 एमएएच बैटरी है खासियत, जानें कीमत

    नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। Micromax Vdeo 3 की कीमत 5,749 रुपये है। वहीं, Vdeo 4 की कीमत 6,249 रुपये है। यह दोनों ही फोन 4जी सपोर्ट के साथ आते हैं। ऐसे में ग्राहक इन दोनों फोन्स के साथ जिओ के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, Vdeo 3 और Vdeo 4 में वीडियो कॉलिंग के लिए प्रीलोडेड Google Duo एप दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Micromax Vdeo 3 के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें 2000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Micromax Vdeo 4 के फीचर्स:

    इस फोन में भी 5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 एमएसएम8909 प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 24 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम हैकफोन जैक, यूएसबी 2.0, जीपीएस, वाइ-फाइ और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner