Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप के साथ, मात्र 4,999 रुपये में आया माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2015 01:26 PM (IST)

    भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'माइक्रोमैक्स' बजट स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, अपनी इसी परंपरा को कायम रखते हुए माइक्रोमैक्स ने कैनवस स्पार्क (क्यू 380) को गुडगांव के एक इवेंट में लांच कर दिया।इस 3जी स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है और ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली स्नैपडील पर फ्लैश सेल द्वारा

    भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'माइक्रोमैक्स' बजट स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, अपनी इसी परंपरा को कायम रखते हुए माइक्रोमैक्स ने कैनवस स्पार्क (क्यू 380) को गुडगांव के एक इवेंट में लांच कर दिया।

    इस 3जी स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है और ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली स्नैपडील पर फ्लैश सेल द्वारा उपलब्ध होगा। 29 अप्रैल, बुधवार को होने वाली पहली फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन्स 12 बजे तक खुले रहेंगे।माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 4.7 इंच क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ उपलबध है और इसका 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडिया टेक एमटी6582 एम प्रोसेसर, 1जीबी रैम डीडीआर3 से बना है कैनवस स्पार्क में एलइडी फ्लैश और एम8 लार्गन लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रेंट फेसिंग कैमरा है।

    इसकी 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को, माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यदि कनेक्टिविटी विकल्पों को देखा जाएं, तो इसमें वाइ-फाइ 802.11 बी/जी /एन /, ब्लूटूथ 4.0 जीपीएस, एफएम रेडियो और एक 3.5मिमी ऑडियोजैक उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 2000एमएएच बैटरी है, जो 335 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। माइक्रो कैनवस स्पार्क डुअल टोन कलर विकल्पों में, व्हाइट-ग्रे और ग्रे-सिल्वर कलर मिल रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner