Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजू ने लॉन्च किया एम5 नोट स्मार्टफोन, 4जीबी रैम और 4000 एमएएच बैटरी से है लैस

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 03:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने अपना नया हैंडसेट एम5 नोट चीन में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को खरीदने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया जाएगा

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने अपना नया हैंडसेट एम5 नोट चीन में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को खरीदने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस फोन की सेल 8 दिसंबर से शुरु होगी। इसे JD.com और Meizu स्टोर से खरीदा जा सकता है। तो चलिए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजू एम5 नोट के फीचर्स:

    मेजू एम5 नोट में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी10 (एमटी6755) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी/4जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इसमें 16जीबी/ 32जीबी/ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए मेजू एम5 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    इस फोन में 4000 एमएएच की नॉन रीमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके साथ ही मेजू एम5 नोट एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर फ्लाइम 6 ओएस की स्कीन दी गई है। यह फोन ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इसके 3जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन यानि करीब 8800 रुपये है। वहीं, 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानि करीब 9800 रुपये है। साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज की कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14800 रुपये है।