Move to Jagran APP

Meizu M5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3070 एमएएच बैटरी से है लैस

यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Tatacliq पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 15 May 2017 02:38 PM (IST)Updated: Mon, 15 May 2017 07:00 PM (IST)
Meizu M5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3070 एमएएच बैटरी से है लैस

नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने भारत में M5 हैंडसेट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है। इसे गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को सबसे पहले पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Tatacliq पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

loksabha election banner

Meizu M5 के फीचर्स:

इसमें 2.5डी ग्लास के साथ 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1270 पिक्सल है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें mTouch फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका फिंगरप्रिट सेंसर 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर फ्लाइम5 की स्कीन दी गई है।

फोन को पावर देने के लिए 3070 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 66 घंटे तक लगातार म्यूजिक चलाने की क्षमता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल-कलर फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई (802.11 a/b/g/n), जीपीएस/ग्लोनस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग जेड4 कैमरा स्मार्टफोन खासतौर पर सोशल मीडिया लवर्स के लिए हुआ पेश

Karbonn Aura 4G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत महज 5290 रुपये

सैनसुई ने मात्र 4999 रुपये में लॉन्च किया Horizon 2 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.