LG X Venture स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 4100 एमएएच बैटरी और 16 एमपी कैमरा से है लैस
इस फोन को उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका में सोमवार से उपलब्ध करा दिया जाएगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया कंपनी LG ने एक दमदार स्मार्टफोन X venture लॉन्च कर दिया है। इस फोन को उत्तर अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका में सोमवार से उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। खबरों की मानें तो कीमत की घोषणा फोन की उपलब्धता के समय की जा सकती है।
LG X venture की खासियत:
यह एक रग्ड मास टियर स्मार्टफोन है। कंपनी की मानें तो इस फोन ने अमेरिका मिलिट्री के 14 अलग-अलग MIL-STD 810G टेस्ट पास किए हैं। इसमें ज्यादा तापमान, शॉक और वॉटर रेस्सिटेंट टेस्ट शामिल हैं। इसके बाद LG X venture को डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IP68 सर्टिफिकेशन मिला है। कंपनी ने कहा है कि यह फोन पानी में 1.5 मीटर तक 30 मिनट तक रह सकता है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इस फोन में आउटडोर एसेंशियल एप दी गई है जिसमें 6 उपयोगी टूल्स हैं। इसमें बैरोमीटर, कंपास, एक्टिविटी काउंटर, एक्सरसाइज ट्रैकर, वैदर रिपोर्ट और फ्लैशलाइट शामिल है। यह फोन मेटल फ्रेम का बनाया गया है और यह ब्लैक और ब्राउन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
LG X venture के फीचर्स:
इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 120 डिग्री वाइड एंगल के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट के साथ 4100 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/एपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी, एफएम रेडिया और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।