4000 एमएएच बैटरी के साथ आया लेनोवो पी70
लेनोवो ने भारत में पी70 स्मार्टफोन लांच किया है और यह 15,999 रुपये में प्रीआर्डर के लिए उपलब्ध है। लेनोवो के डूस्टोर के लिस्टिंग में यह कहा गया था कि भारत में यह स्मार्टफोन 14 अप्रैल को भेजा जाएगा।
नई दिल्ली। लेनोवो ने भारत में पी70 स्मार्टफोन लांच किया है और यह 15,999 रुपये में प्रीआर्डर के लिए उपलब्ध है। लेनोवो के डूस्टोर के लिस्टिंग में यह कहा गया था कि भारत में यह स्मार्टफोन 14 अप्रैल को भेजा जाएगा।
फरवरी माह में चीन में इसका अनावरण किया गया था। इस डिवाइस का प्रमुख फीचर है 4जी एलटीइ कनेक्टीविटी और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है जो 18 घंटे का टॉक टाइम देती है और 3जी नेटवर्क पर यह 696 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।
लेनोवो पी70 डुअल सिम डिवाइस है जो एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलती है। यह 720 गुणा1280 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 5 इंच के एचडी आइपीएस डिस्प्ले से लैस है।
इसके अलावा इसमें 1.7जीएचजेड क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर, 2 जीबी का रैम, माली टी760-एमपी2 जीपीयू, 13 एमपी का रियर, 5एमपी का फ्रंट कैमरा और 16 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टीविटी के लिए इसमें 4जी एलटीइ, 3जी, जीपीआरएस/एज, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ है।
142 गुणा71.8 गुणा 8.9 मिमी के माप वाले इस डिवाइस का वजन 149 ग्राम है और यह मिडनाइट ब्लू कलर में आया है। लेनोवो पी 70 में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सीमिटी सेंसर लगा है।
इसका क्वीक चार्ज फीचर 3 घंटे में ही फुल चार्ज कर देता है जबकि इसके माध्यम से 15 मिनट का चार्ज 4 घंटे का टॉक टाइम देता है। यह 4जी डिवाइस 15 अप्रैल से यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।