Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत मात्र 4,444 रुपये और 300 घंटे का बैटरी बैकअप देता है लावा का यह फोन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 12:55 PM (IST)

    अगर आप बजट रेंज में दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। लावा अपनी आइरिस फ्यूल एफ सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Lava Iris Fuel F2 लेकर आया है।यह इ-कॉमर्स स्टोर पोर्टल ईबे पर मात्र 4, 444 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट हुआ है

    Hero Image

    नई दिल्ली: अगर आप बजट रेंज में दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। लावा अपनी आइरिस फ्यूल एफ सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Lava Iris Fuel F2 लेकर आया है। यह डिवाइस सफेद और काले रंग के वैरिएंट्स में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन इ-कॉमर्स स्टोर पोर्टल ईबे पर मात्र 4, 444 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट हुआ है, लेकिन कंपनी ने अभी इसे आधिकारिक रूप से लांच नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुअल सिम Lava Iris Fuel F2 की स्क्रीन 5 इंच है। यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर 512 एमबी रैम के साथ उपलब्ध है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है, जिसे 32 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

    पढ़े: मात्र 3,999 रुपये में 5MP कैमरा के साथ Intex लाया Cloud Breeze स्मार्टफोन

    फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 एमपी है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी विकल्प शामिल है।

    Lava Iris Fuel F2 की सबसे खास बात इसकी दमदार बैटरी है जोकि 3000एमएएच है। कंपनी का दावा है कि दोनों सिम कार्ड में 3जी कनेक्टिविटी रखने पर यह 15.5 घंटों का टॉक-टाइम और 300 घंटों का स्टैंडबाय टाइम डिलीवर करती है।