Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Intex ने उतारें Aqua A2, Aqua Y2 अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन्स

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2015 12:39 PM (IST)

    इंटेक्स ने एक्वा क्यू5 स्मार्टफोन की लांच के बाद अब एक्वा ए2 को 4,350 रुपये और एक्वा वाइ2 अल्ट्रा को 4,490 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है।

    इंटेक्स ने एक्वा क्यू5 स्मार्टफोन की लांच के बाद अब एक्वा ए2 को 4,350 रुपये और एक्वा वाइ2 अल्ट्रा को 4,490 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया है।

    कंपनी ने इंटेक्स की एक्वा सीरीज के दोनों फोन्स को अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। हालांकि अभी तक इन हैंडसेट्स की उपलब्धता के विषय में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एक्वा ए2 की ऑफिशियल लिस्टिंग में 1जीबी डाटा को 30 दिनों के लिए टाटा डोकोमों पर फ्री लिस्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों इंटेक्स एक्वा ए2 और इंटेक्स एक्वा वाइ2 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे है। दोनों एंड्रायड 4.4 किटकैट पर चलते हैं, दोनों डुअल सिम सपोर्ट है और दोनों का 4 इंच डब्ल्यूवीजीए (480गुणा800पिक्सल) डिस्प्ले है। दोनों में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

    दोनों नए बजट स्मार्टफोन्स 3जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं, यह इस कीमत में इन फोन्स की खासियत है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी विकल्प मिलते हैं। दोनों की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    इन दोनों हैंडसेट्स में थोड़ा सा अंतर भी है। एक्वा ए2 में क्वाडकोर स्प्रैडट्रम (एससी7731) प्रोसेसर 1.2गीगाहर्ट्ज से क्लॉक्ड और 512 एमबी रैम के साथ उपलब्ध है, जबकि एक्वा वाइ2 अल्ट्रा में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्प्रैडट्रम (एससी7731जी) प्रोसेसर, 1जीबी रैम के साथ है। एक्वा ए2 की बैटरी 1500 एमएएच की है, जबकि एक्वा वाइ2 अल्ट्रा की बैटरी 1400एमएएच की है।

    एक्वा ए2 का माप 124.5गुणा64गुणा11.7मिमी है और यह ब्लैक, ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगा, जबकि एक्वा वाइ2 अल्ट्रा का माप 124.8गुणा63.1गुणा9.95 मिमी है और यह ब्लैक, ब्लू, शैम्पेन और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है।