Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    InFocus के इस सस्ते 4G स्मार्टफोन में है 8MP कैमरा और शानदार फीचर्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2016 09:54 AM (IST)

    InFocus ने नया बजट फोन InFocus Bingo 20 मात्र 5,749 रुपये में लांच कर दिया है। बिक्री के लिए यह फोन जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है।

    InFocus ने नया बजट फोन InFocus Bingo 20 मात्र 5,749 रुपये में लांच कर दिया है। बिक्री के लिए यह फोन जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले ही दिनों Bingo 21 को भी मात्र 5,499 रुपये में लांच किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: Samsung लाया सस्ता बेहतरीन स्मार्टफोन Galaxy J1(2016)

    डुअल सिम सपोर्ट यह फोन कंपनी की अपनी InLife UI 2.0 स्किन पर चलता है जोकि एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA (480x854) पिक्सल रेजोल्यूशन है, जिसमें ऑन सेल टच टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9830 प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ है।

    इस बजट फोन में इंटरनल स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है, एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

    पढ़े: 200 जीबी स्टोरेज और 3000 एमएएच बैटरी के साथ सैमसंग के गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज भारत में लांच

    कनेक्टिविटी के लिए बिंगो20 में 4जी एलटीई (बैंड 20 के साथ), वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी विकल्प शामिल है। इसका माप 136.8x67x10.82mm है और भारत विभिन्न रिटेर स्टोर्स पर यह डिवाइस व्हाइट, ब्लू और औरेंज कलर के वैरिएंट्स में मिलेगी। इस फोन की बैटरी 2300mAh है।