Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनफोकस लाया 'दुनिया का सबसे छोटा' बजट पोर्टेबल कंप्यूटर 'कंगारू'

    पोर्टेबल डिवाइसेज की श्रेणी में इनफोकस ने भी अपना नया प्रोडक्ट कंगारू लांच किया है

    By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 27 Oct 2015 05:40 PM (IST)

    अब तक आप सभी ने छोटे स्मार्टफोन्स के बारे में पढ़ा होगा, पर समय के साथ-साथ अब कंप्यूटर भी छोटे होते जा रहे हैं| पोर्टेबल डिवाइसेज की श्रेणी में इनफोकस ने भी अपना नया प्रोडक्ट कंगारू लांच किया है|

    कंपनी का दावा है कि 124 मिलीमीटर लंबा, 80.5 मिलीमीटर चौड़ा और 12.9 मिलीमीटर मोटा, यह कंगारू डिवाइस दुनिया का सबसे छोटा पोर्टेबल डेस्कटॉप कंप्यूटर है। कंपनी तो यह भी कह रही है कि इस डिवाइस का साइज स्मार्टफोन के बराबर है। यह रीमूवेबल बेस यूनिट के साथ आता है, जिसमें एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट और डीसी पावर पोर्ट मौजूद है। एडेप्टर और पावर कोर्ड के बिना इस डिवाइस का वजन 200 ग्राम है। यह विंडोज हेलो फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 1.4 ghz क्वाड-कोर इंटेल 'चेरीट्रेल' एटम एक्स5-जेड8500 प्रोसेसर से लैस है। अन्य फीचर में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज शामिल है। इसमें 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।

    डिवाइस की बैटरी आम इस्तमाल में लगभग 4 घंटे तक काम कर सकती है। इस पोर्टेबल पीसी को माइक्रो-यूएसबी पोर्ट की मदद से चार्ज भी किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, कंगारू डिवाइस विंडोज 10 पर चलता है। इस मिनी-पीसी में वाइ-फाइ 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.0 वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।

    कंगारू की कीमत 99 डॉलर (करीब 6,500 रुपये) रखी गयी है।