Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचटीसी के इस 4जी स्मार्टफोन में है डॉल्बी साउंड, 3जीबी रैम और 4 अल्ट्रा पिक्सल फ्रंट कैमरा

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2016 12:00 PM (IST)

    ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 830 9,990 ताइवानी डॉलर यानि तकरीबन 20,600 रुपये में ताइवान में लांच कर दिया है।

    ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 830 9,990 ताइवानी डॉलर यानि तकरीबन 20,600 रुपये में ताइवान में लांच कर दिया है।

    HTC डिजायर 830 स्मार्टफोन 6.0 मार्शमैलो पर चलता है, इसकी स्क्रीन 5.5 इंच फुल-एचडी 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। इस डिवाइस में 1.5GHz 64 बिट ओक्टोकोर मीडियाटेक हीलियो x10 प्रोसेसर 3जीबी रैम के साथ है।

    पढ़े: बजट कीमत में माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवस मेगा 2, 3,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं ये स्मार्टफोन

    4जी सपोर्टिव HTC डिजायर 830 में रियर कैमरा 13 एमपी है जोकि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से लैस है और फ्रंट कैमरा 4 अल्ट्रापिक्सल का है, इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचटीसी डिजायर 830 का कड़ा मुकाबला इसी रेंज के मोटो एक्स प्ले और वाइब एक्स3 से है।