एचटीसी का नया स्मार्टफोन केवल 8,700 रुपये में
ताइवान की मशहूर मोबाइल कंपनी एचटीसी ने हाल ही में अपने नए मोबाइल मॉडल एचटीसी डिजायर 210 और एचटीसी डिजायर

नई दिल्ली। ताइवान की मशहूर मोबाइल कंपनी एचटीसी ने हाल ही में अपने नए मोबाइल मॉडल एचटीसी डिजायर 210 और एचटीसी डिजायर 816 को भारतीय बाजार में लांच किया है। एचटीसी के यह नए स्मार्टफोन कई नए फीचर्स के साथ मार्केट में आए हैं।
एचटीसी डिजायर 210 ड्युअल सिम मोबाइल है जिसमें 4.2 जेली बीन एंड्रायड है। इस मोबाइल की स्क्रीन 4 इंच के डिसप्ले के साथ 480X800 पिक्सल्स का रिज्योलूशन देती है। ड्युअल सिम (जीएसएम+जीएसएम) वाले इस मोबाइल में एक सिम माइक्रो है और दूसरी रेग्युलर साइज की है। 512 एमबी रैम के साथ यह मोबाइल आपको 1 गीगा-हर्ट्ज ड्युअल-कोर मीडियाटेक (एमटी6572एम) प्रोसेसर देता है। इस मोबाइल का रियर कैमरा 5 मेगा-पिक्सल व फ्रंट कैमरा 0.3 मेगा-पिक्सल फ्रंट कैमरा भी है जो आपको एक बेसिक वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है।
एचटीसी डिजायर 210 ड्युअल सिम आपको 4 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज देता है जिसे आप 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। यदि कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो एचटीसी डिजायर 210 ड्युअल सिम में सभी बेसिक चीजें हैं, जैसे कि वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, ईडीजीई/जीपीआरएस और थ्रीजी का भी फंक्शन है। इसके साथ ही 1300 एमएएच की बैट्री इस मोबाइल को काफी अच्छा पॉवर देती है। यह मोबाइल आपको मार्केट में केवल 8,700 रुपये के बेसिक रेट में मिलेगा।
210 के साथ-साथ एचटीसी ने डिजायर 816 को भी लांच किया है। 5.5 इंच के डिसप्ले वाला यह एंड्रायड मोबाइल आपको 1.6 गीगा-हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर देता है। इसके साथ ही 1.5 जीबी की रैम क्षमता के साथ इस मोबाइल में 8 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यदि कैमरा क्वालिटी की बात करें तो एचटीसी डिजायर 816 में 13 मेगा-पिक्सल का बैक कैमरा व 5 मेगा-पिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो आपको बेहद अच्छी पिक्चर क्वालिटी का एक्सपीरियंस देगा। कंपनी के अनुसार एचटीसी डिजायर 816 की भारत में बिक्त्री अगले महीने तक शुरू होने की संभावना है और यह मोबाइल आपको 23,990 रू. के रेट टैग के साथ मार्केट में मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।