Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआवे ने लॉन्च किए हॉनर प्ले पैड और प्ले पैड 2 टैबलेट, 4800 एमएएच बैटरी है खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 11:30 AM (IST)

    इन दोनों के वाई-फाई और 4जी एलटीई वेरिएंट 1 जून से उपलब्ध कराए जाएंगे। रैम और स्टोरेज के आधार पर ये टैबलेट अलग-अलग वेरिएंट में मिलेंगे

    हुआवे ने लॉन्च किए हॉनर प्ले पैड और प्ले पैड 2 टैबलेट, 4800 एमएएच बैटरी है खासियत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने दो नए टैबलेट हॉनर प्ले पैड 2 और हॉनर प्ले पैड 2 लॉन्च किए हैं। इन दोनों के वाई-फाई और 4जी एलटीई वेरिएंट 1 जून से उपलब्ध कराए जाएंगे। रैम और स्टोरेज के आधार पर ये टैबलेट अलग-अलग वेरिएंट में मिलेंगे। हॉनर प्ले पैड 2 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई) वेरिएंट 799 चीनी युआन यानि करीब 7,500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज (एलटीई) वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानि करीब 9,400 रुपये होगी। इसके साथ ही 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज (एलटीई) वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन यानि करीब 12,200 रुपये है। अब बात करते हैं हॉनर प्ले पैड के वेरिएंट्स की। इस टैबलेट के वेरिएंट्स हॉनर प्ले पैड 2 के समान हैं। इन लेकिन इनकी कीमत क्रमशः 999 चीनी युआन यानि करीब 9,400 रुपये, 1,299 चीनी युआन यानि करीब 12,200 रुपये और 1,499 चीनी युआन यानि करीब 14,000 रुपये है। आपको बता दें कि दोनों टैबलेट वॉयस कॉलिंग सपोर्ट करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉनर प्ले पैड 2 और प्ले पैड के फीचर्स:

    स्क्रीन साइज के अलावा दोनों के फीचर्स एक जैसे हैं। हॉनर प्ले पैड में 8 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, हॉनर प्ले पैड 2 में 9.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इनका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280x800 है। यह टैबलेट्स क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इनकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    दोनों ही टैबलेट्स एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं। फोटोग्राफी के लिए इनमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट्स को पावर देने के लिए इनमें 4800 एमएएच की बैटरी हैं।

    यह भी पढ़ें:

    हॉनर 6A बजट स्मार्टफोन दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, 13 MP कैमरा से लैस

    मेजू M5c 3000 mAh बैटरी और 2 GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

    Samsung Galaxy Wide 2 स्मार्टफोन लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी से है लैस
     

    comedy show banner