अब 'रोटीमेटिक' रोबोट बनाएगा गोल रोटियां
गोल-गोल व नरम रोटियां बनाना सबके बस का नहीं। कितना बढि़या हो गर अपने आप ही रोटियां बन आ जाएं। 'रोटीमेटिक', यानि कि रोटी बनाने वाला एक रोबोट। जी हां, जिम्पि्लस्टिक नाम की कंपनी ने इस मशीन की घोषणा की है।
नई दिल्ली। गोल-गोल व नरम रोटियां बनाना सबके बस का नहीं। कितना बढि़या हो गर अपने आप ही रोटियां बन आ जाएं। काश, रोटी बनाने के लिए एक रोबोट होता जो पल झपकते रोटियां सेंक देता। खैर, यह तो सपना है और इसके सच होने का अनुमान लगाना भी मुश्किल है। लेकिन यदि आपका सपना भी कुछ यही है तो जल्द ही इसकी पूरे होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
'रोटीमेटिक', यानि कि रोटी बनाने वाला एक रोबोट। जी हां, जिम्पि्लस्टिक नाम की कंपनी ने इस मशीन की घोषणा की है। 599 डॉलर यानि कि तकरीबन 35,000 रुपये की कीमत, 40X40X40 की लंबाई-चौड़ाई वाली इस मशीन में कुल 10 मोटरें, 15 सेंसर व 300 पार्ट्स लगे हैं जो एक मिनट में एक रोटी की स्पीड में काम करती है।
आसान भाषा में यदि कहें तो रोटीमेटिक में आपको केवल सही मात्रा में आटा, पानी व तेल डालना है और ये खुद पल झपकते ही बिलकुल सही आकार की गोल व गर्मा-गर्म रोटियां बना देगी।
हम आपको विस्तार में मशीन के बारे में समझाते हैं। इस मशीन में 3 खास डिब्बियां हैं जिसमें से एक में आटा, दूसरी में पानी व तीसरी व सबसे छोटी में तेल डलेगा। सबसे बड़ी वाली डिब्बी में आप आटा के अलावा किसी भी तरह का अनाज डाल सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि वो सूखा अनाज ही हो। इसके अलावा सबसे छोटी डिब्बी में किसी भी तरह का तेल डाल सकते हैं। पानी डालने वाली डिब्बी में आप चीनी या नमक जैसी चीजें भी डाल सकते हैं।
मशीन के ऊपर एक स्क्रीन भी लगी है जिसके जरिए रोटी बनाने की प्रक्रिया को आप शुरु से अंत तक देख सकते हैं। स्क्रीन से देखने का यह भी फायदा है कि यदि रोटी बनने की प्रक्रिया के बीच आपको कुछ गलत दिखाई दे तो आप इसे बीच में ही रोक सकते हैं।
यह आधुनिक मशीन सूखे आटे से पेड़ा बनाकर आसाने से उसकी रोटी बना देती है। वैसे तो ये एक मिनट में एक रोटी बना सकती लेकिन यदि आपको मोटी रोटी बनानी है तो वक्त कुछ ज्यादा भी लग सकता है।
रोटीमेटिक बनाने वाली कंपनी के मालिकों का कहना है कि यह प्रोडक्ट अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन कंपनी अभी भी अमेरिका की सरकार से इसके प्रमाणीकरण के लिए आज्ञा मांग रही है। उन्हें उम्मीद है कि वर्ष 2015 तक यह मशीन मार्केट में उपलब्ध हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।