भारत में गूगल ने लांच किया क्रोमकास्ट डोंगल
गूगल ने भारत में क्रोमकास्ट डोंगल लांच किया जो 10 दिसंबर की मध्य रात्रि से भारत में उपलब्ध होगा और यह कंपनी के प्ले स्टोर पर भी यूजर्स के लिए आ जाएगा।
नई दिल्ली। गूगल ने भारत में क्रोमकास्ट डोंगल लांच किया जो 10 दिसंबर की मध्य रात्रि से भारत में उपलब्ध होगा और यह कंपनी के प्ले स्टोर पर भी यूजर्स के लिए आ जाएगा। कंपनी ने इस डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारने के लिए ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल इवेंट की मदद ली है जो 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगी।
एयरटेल व भारतीय इ-कॉमर्स साइट स्नैपडील आज से इस एचडीएमआइ डोंगल को लिस्ट कर देंगे। भारत में क्रोमकास्ट की कीमत 50 डॉलर यानि 2,999 रुपये ह। अमेरिका में इसकी कीमत 35 डॉलर यानि 2165 रुपये है।
गूगल ने 24 जुलाई को क्रोमकास्ट पर से पर्दा हटाया था।
यह डिवाइस अंगूठे के बराबर की छड़ी की तरह का ड्राइव है जिसे एलसीडी या एलइडी टीवी के एचडीएमआइ पोर्ट में लगाया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर विडियो सर्विसेज जैसे हुलु, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और गूगल प्ले से कंटेंट ले सकते हैं।
क्रोमकास्ट डोंगल को स्मार्टफोंस, टैबलेट्स और पीसी से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसके लांच के अवसर पर एयरटेल तीन महीने का ब्रॉडबैंड प्लान व 60 गीगाबाइट्स का फ्री डाटा ऑफर करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।