Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! वनप्लस 2 के दामों में हुइ कटौती

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2016 10:07 AM (IST)

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस2 के दामों में कटौती की घोषणा कर दी है। इस डिवाइस का 64जीबी वैरिएंट 349 डॉलर यानि लगभग 23,700 रुपये में मिलेगा

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस2 के दामों में कटौती की घोषणा कर दी है। इस डिवाइस का 64जीबी वैरिएंट 349 डॉलर यानि लगभग 23,700 रुपये में मिलेगा।

    पढ़े: 13 एमपी कैमरा वाले HTC के इस फोन की कीमत जानकर आप हो जाएंगे खुश

    गौरतलब है कि वनप्लस2 के 64 जीबी वैरिएंट की कीमत अमेरिका में 389 डॉलर थी।वनप्लस2 में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले है, इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ओक्टाकोर स्नैपड्रगन 810 वी2.1 चिपसेट, 4जीबी रैम के साथ एड्रेनो 430 जीपीयू उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 13 एमपी रियर कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा है, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। यह फोन एंड्रायड 5.1 पर चलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी मौजूद है।

    पढ़े: 2Gb रैम और 8MP कैमरे के इस फोन की कीमत 5,500 रुपये से कम

    वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पी ने दामों की कटौती के विषय में कंपनी के फोरम में बात करते हुए बताया कि “ वनप्लस2 अब 349 डॉलर में उपलब्ध होगा” साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में जिन यूजर्स ने वनप्लस2 स्मार्टफोन खरीदे हैं उन्हें 40 डॉलर वापस किए जाएंगे।

    वैसे अभी वनप्लस का कोइ भी वैरिएंट खरीदने पर यूजर को वनप्लस एक्स केस या स्टाइल स्वैप कवर फ्री मिल रहा है। कंपनी ने कहा कि वह वैलेंटाइन डे के अवसर पर बहुत से नए और आकर्षक ऑफर्स लेकर आएगी।

    फिलहाल भारत में वनप्लस2 का 64जीबी वैरिएंट 24,999 रुपये और 16 जीबी वैरिएंट 22,999 रुपये में मिल रहा है।