केवल 3 हजार रुपये में आ रहा 4G स्मार्टफोन, 1 साल मिलेगा मुफ्त इंटरनेट
कंपनी मात्र 3 हजार रुपये में 4जी स्मार्टफोन ला रही है| इतना ही नहीं इसके साथ 1 साल के लिए फ्री इंटरनेट भी दिया जा रहा है
डेटाविंड कंपनी मात्र 3 हजार रुपये में 4जी स्मार्टफोन ला रही है| इतना ही नहीं इसके साथ 1 साल के लिए फ्री इंटरनेट भी दिया जा रहा है। हालांकि खबर के मुताबिक कंपनी इस फोन को फरवरी में पेश करेगी। 12 महीने के लिये फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग के साथ आने वाला डेटाविंड का यह स्मार्टफोन सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन होगा।
पढ़ें, जर्मनी में फेसबुक ऑफिस पर हमला, लिखा 'फेसबुक डिसलाइक'
डेटाविंड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा है कि हम 4जी हैंडसेट करीब तीन हजार रुपये की कीमत में पेश करेंगे और इसमें 12 महीने के लिये मुफ्त 4जी ब्राउजिंग की पेशकश की जाएगी।
डेटाविंड पहले ही 2जी और 3जी इंटरनेट ब्राउजिंग के लिये रिलायंस कम्यूनिकेशंस और टेलीनोर से गठजोड़ कर चुकी है। 3 हजार रुपये के साथ 4जी श्रेणी में यह सबसे सस्ता हैंडसेट होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।