सेल्कन ने बाजार में उतारा सस्ता स्मार्टफोन
सेल्कन ने भारतीय बाजार में सस्ता स्मार्टफोन 'कैम्पस ए125' लांच किया है। इसकी कीमत 6,299 रुपया है।

नई दिल्ली। सेल्कन ने भारतीय बाजार में सस्ता स्मार्टफोन 'कैम्पस ए125' लांच किया है। इसकी कीमत 6,299 रुपया है।
खूबियां
-4.5 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले
-1.3 गीगाहर्ट्ज ड्युअल-कोर प्रोसेसर
-एंड्रॉयड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम
-512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज
-माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट
-5 एमपी का रियर कैमरा
-1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा
-2000 एमएएच बैटरी
-ड्युअल-सिम सपोर्ट
-3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी
पढ़ें: फ्लोर प्लान बताएगा स्मार्टफोन
- नई दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।