4030 एमएएच बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Asus Pegasus 4S लॉन्च
स्मार्टफोन बाजार में दो नए हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं। इनमें से एक लिमिटेड एडिशन फोन है जिसे शाओमी ने पेश किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने Pegasus 4S हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत 4030 एमएएच की बैटरी है। साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फिलहाल इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन स्टार ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में मिलेगा।
वहीं, चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने ब्रैंड अंबैसडर क्रिस वू के 27वें जन्मदिन के मौके पर Mi Note 3 का एक स्पेशल एडिशन फोन लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, वो Mi Note 3 Wu Yifan लिमिटेड एडिशन को क्रिस वू को सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर देगी। हालांकि, फिलहाल ने यह साफ नहीं किया गया है कि इसे आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
Asus Pegasus 4S के फीचर्स:
इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के आधार पर इसे दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा और बैटरी:
इसमें 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। इसका रियर कैमरा ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है। ड्यूल सिम सपोर्ट यह फोन 4जी VoLTE पर काम करता है।
Mi Note 3 Wu Yifan लिमिटेड एडिशन के फीचर्स:
Wu Yifan लिमिटेड एडिशन Mi Note 3 को ब्लू वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके बैक पैनल पर क्रिस वू का नाम गोल्ड में लिखा गया है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। यह फोन 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। इसे 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा और कनेक्टिविटी:
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो ड्यूल रियर कैमरे दिए गए है। इसका पहला सेंसर 1.25 माइक्रोन पिक्सल के साथ वाइड-एंगल लेंस, f/1.8 अपर्चर, ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश 4-एक्सिस ओआईएस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर 1.0 माइक्रोन पिक्सल के साथ टेलिफोटो लेंस, 52एमएम पोट्रेट लेंस और f/2.6 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा AI ब्यूटिफाई ऑप्शन्स के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर MIUI 9 की स्कीन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ड्यूल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।