Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोवियो की नई गेम 'एंग्री ब‌र्ड्स स्टैला'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Sep 2014 12:20 PM (IST)

    कुछ समय पहले तक एंड्रायड व आईओएस फोन पर एक गेम बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। गुस्से से भरे ब‌र्ड्स यानि पक्षी तेजी से उड़कर सामने आने वाले मान्सटर (ग्रीन एग्स) को मारते थे। उस वक्त एंग्री ब‌र्ड्स का खुमार सब पर चढ़ा था। लोग इस गेम को खेलते थकते नहीं थे। पर पिछले कुछ समय से इसका खुमार उतरता लग रहा था पर अब वह यादें फिर से ताजा हो जाएंगी और फिर से उसी उत्साह से लोग एंग्री ब‌र्ड्स में रूचि लेने लगेंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। कुछ समय पहले तक एंड्रायड व आईओएस फोन पर एक गेम बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। गुस्से से भरे ब‌र्ड्स यानि पक्षी तेजी से उड़कर सामने आने वाले मान्सटर (ग्रीन एग्स) को मारते थे। उस वक्त एंग्री ब‌र्ड्स का खुमार सब पर चढ़ा था। लोग इस गेम को खेलते थकते नहीं थे। पर पिछले कुछ समय से इसका खुमार उतरता लग रहा था पर अब वह यादें फिर से ताजा हो जाएंगी और फिर से उसी उत्साह से लोग एंग्री ब‌र्ड्स में रूचि लेने लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंग्री ब‌र्ड्स बनाने वाली कंपनी रोवियो ने ही एक और नई गेम 'एंग्री ब‌र्ड्स स्टैला' लांच की है। यह गेम सभी एंड्रायड, आईओएस, अमेजन फायर टैबलेट, ब्लैकबेरी 10 ओएस व नूक प्लैटफार्म पर आसानी से चलेगी। फिलहाल विंडोज फोन के लिए इस गेम को बनाया जाएगा या नहीं इसकी कोई सूचना नहीं मिली है।

    इस गेम को आप एपल एप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, अमेजन एप स्टोर, ब्लैकबेरी एप्स व नूक एप्स से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

    गेम की बात करें तो पिछले वर्जन एंग्री बर्ड्स के ब‌र्ड्स यानि पक्षी काफी गुस्से में नजर आते थे लेकिन एंग्री ब‌र्ड्स स्टैला में आपको यह फीमेल बर्ड यानि मादा पक्षी के रूप में नजर आएंगे। यह सभी ब‌र्ड्स मान्सटर (ग्रीन एग्स) से अपने सोने से बने टापू को बचाने में लगे हैं।

    कंपनी के अनुसार इस गेम के नए वर्जन में पिछले वर्जन की तुलना में काफी सार नए अपडेट्स हैं। जैसे कि कई नए शॉट्स व कुछ पड़ाव के बाद नए कैरेक्टर्स को अनलॉक करने का सीक्रेट कोड भी मिलेंगे। इस गेम के पीछे कंपनी ने एक कहानी भी बनाई है कि कैसे स्टैला बदला लेने के लिए लड़ रही है व धीरे-धीरे पड़ाव पार करते हुए जीत हासिल हर रही है।

    आशा है कि यह गेम पिछली गेम के तरह सफलता प्राप्त करे और लोगों को आकर्षित करे।

    पढ़ें: जोलो ने लांच किया पावरफुल गेम्स से लैस प्ले 8 एक्स-1100 स्मार्टफोन

    पढ़ें: मोटोरोला के मोटो एक्स, मोटो जी व स्मार्टवाच से उठा पर्दा, जानिए फीचर्स