Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1999 रुपये में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच, आपकी सेहत का भी रखेगी ख्याल

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Sep 2017 06:00 PM (IST)

    अम्ब्रेन कंपनी ने 1999 रुपये में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह फिटनेस ट्रैकर का भी काम करती है

    1999 रुपये में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच, आपकी सेहत का भी रखेगी ख्याल

    नई दिल्ली। भारत की कंप्यूटर एक्सेसरीज फर्म अम्ब्रेन ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच ASW-11 लॉन्च की है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी है। इसके अलावा मार्किट में अन्य स्मार्टवॉच भी उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर की कीमत अधिक है। पर देखना यह है की कंपनी इस रेंज में उपभोक्ताओं के लिए क्या खास लाई है। इस स्मार्टवॉच से यूजर्स अपनी रोजाना की फिटनेस एक्टिविटीज का ट्रैक या हिसाब रख पाएंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा की यह स्मार्टवॉच आपके सोने के पैटर्न कको मॉनिटर करने के साथ-साथ पैडोमीटर से दिन में लिए गए स्टेप्स को भी मॉनिटर करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अम्ब्रेन इंडिया के डायरेक्टर गौरव दुरेजा ने कहा- यह स्मार्टवॉच फिटनेस ट्रैकर का काम करने के साथ-साथ कई महंगी स्मार्टवॉच को भी पीछे छोड़ देगी। यह डिवाइस काले रंग में एक साल की वारंटी के साथ उपलब्ध होगी।

    इसके अलावा कुछ और स्मार्टवॉच के विकल्प भी हैं, लेकिन इनकी कीमत में बड़ा अंतर देखा जा सकता है:

    Huawei Watch 2 Classic:
    कीमत: 26,999 रुपये

    यह स्मार्टवॉच मेटल की बनी हुई है। इसमें 1.2 इंच का OLED पैनल और एक आरामदायक लेदर बेल्ट के साथ पेश की गई है। साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

    ASUS ZenWatch 2:
    कीमत: 23,690 रुपये

    जेनवॉच 2 1.45 इंच और 1.63 इंच के मॉडल में उपलब्ध है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। जेनवॉच 2 एंड्रायड 5.1.1 काम करती है। यह वॉच 1.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 400 पर कार्य करती है। इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी ऑन-बोर्ड मैमोरी दी गई है।

    आपको बता दें, वैज्ञानिकों ने स्मार्टवॉच के सम्बन्ध में एक नए एल्गोरिथ्म का अविष्कार किया है। इससे स्मार्टवॉच यूजर्स के हर मूव को रिकॉर्ड कर पाएगी। अभी स्मार्टवॉचेज कुछ ही एक्टिविटीज को ट्रैक कर पाती हैं।

    यह भी पढ़ें:

    ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, क्रेडिट कार्ड से भी कम है साइज

    8 जीबी रैम के साथ शाओमी ने लॉन्च किया Mi MIX 2, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

    सैमसंग और आईवूमी ने लॉन्च किए 13 एमपी कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

     

    comedy show banner
    comedy show banner