Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप लॉन्च, जानिए कीमत और खासियतें

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 05:26 PM (IST)

    ताइवान की टेक कंपनी Acer ने भारत में Swift 7 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है

    नई दिल्ली। ताइवान की टेक कंपनी Acer ने भारत में Swift 7 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। यह लैपटॉप 0.39 इंच पतला है और इसका वजन 1.1 किलोग्राम है। आपको बता दें कि इसकी बिक्री 18 नवंबर से शुरु कर दी जाएगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। Swift 7 की कीमत 1 लाख रुपये है। इस लैपटॉप को सबसे पहले बर्लिन में हुए आईएफए में पेश किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer Swift 7 के फीचर्स:

    लैपटॉप में 13.3 इंच फुल एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह लैपटॉप 1.20 गीगाहर्ट्ज 7th जेनेरेशन Intel i5 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस है। इसमें 256जीबी एसएसडी दी गई है जो आम हार्ड डिस्क से काफी फास्ट है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो और ऐसर ट्रू हार्मनी टेक्नॉलोजी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 9 घंटों तक चलाया जा सकता है।

    इसमें दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स दिए गए हैं। इसका मतलब ये 3 गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देंगे। Acer इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस हेड चंद्रहास पाणिग्रही ने बताया है कि कंपनी ने भारत में दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Swift लॉन्च किया है। यह प्रीमियम डिजाइन के साथ बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कुछ क्वॉर्ट्स से हम नई टेक्नॉलोजी से लैस अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे।