क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 6 इंच इंटेक्स एक्वा आई 15
इंटेक्स का दूसरा स्मार्टफोन अब बाजार में उपलब्ध है। एक्वा आई 15 के नाम से यह इंटेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर यह ब्लू, काले व सफेद रंगों में उपलब्ध है जबकि रिटेलर के पास केवल सफेद रंग के मॉडल्स उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली। इंटेक्स का दूसरा स्मार्टफोन अब बाजार में उपलब्ध है। एक्वा आई 15 के नाम से यह इंटेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर यह ब्लू, काले व सफेद रंगों में उपलब्ध है जबकि रिटेलर के पास केवल सफेद रंग के मॉडल्स उपलब्ध हैं।
इंटेक्स एक्वा आई 15 का बैक पैनेल खास है साथ ही इसका 6 इंची आइपीएस एलसीडी डिसप्ले है जो 960 गुणा 540 पिक्सल रिज्योलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 1.3 जीएचजेड मीडियाटेक एमटी 6582 क्वाडकोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। यह हैंडसेट एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
पढ़ें: इंटेक्स के क्लाउड सीरीज में जुड़ा नया एंड्रायड फोन
इस हैंडसेट में 3जी सपोर्ट के साथ इसमें डुअल सिम स्लॉट व वाई-फाई सपोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें 4 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज और 32जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिमी जैक। नैविगेशन के लिए इसमें जीपीएस भी है।
अन्य डाउनलोडेड एप्प में मातृभाषा, इंटेक्स क्लाउड, इंटेक्स प्ले, एनक्यू वॉल्ट, इंटेल लाइफ बॉक्स और इंटेक्स गेम क्लब आदि शामिल हैं।
बड़े स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में सपोर्ट के लिए 2400 एमएएच बैटरी डाली गयी है। इसकी कीमत 12, 799 रुपये रखी गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।