Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस सैमसंग स्मार्टवॉच की है धूम, उसके पीछे है भारतीय का दिमाग

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2013 01:01 PM (IST)

    आजकल हर ओर सैमसंग गियर वॉच या सैमसंग स्मार्टवॉच की जोरदार चर्चा चल रही है। कल हमने आपको बताया था कि कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने अगले स्मार्टफोन सैमसं ...और पढ़ें

    Hero Image

    आजकल हर ओर सैमसंग गियर वॉच या सैमसंग स्मार्टवॉच की जोरदार चर्चा चल रही है। कल हमने आपको बताया था कि कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने अगले स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 के साथ बर्लिन में हुए एक इवेंट में अपनी बहुचर्चित स्मार्टवॉच भी लॉंच कर दी है। यह घड़ी कोई आम घड़ी नहीं है बल्कि एक एसेसरी के तौर पर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। आप इस स्मार्टवॉच की सहायता से फोटो खींच सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और चाहे तो मैसेज भी भेज सकते हैं। भारत में इस फोन को करीब 19,700 रुपए की कीमत के साथ लॉंच किया जाएगा लेकिन इसे खरीदने के लिए अभी आपको इंतजार करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए यह तो बात हुई सैमसंग स्मार्टवॉच के फीचर्स, उसकी विशेषताओं की। लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि इस अत्याधुनिक डिवाइस को बनाने के पीछे मेहनत और दिमाग किसका है। हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा जब हम आपको बताएंगे कि इस स्मार्टवॉच को बनाने के पीछे एक भारतीय है।

    गुजरात के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले प्रणव मिस्त्री थिंक टैंक टीम के अध्यक्ष और सैमसंग रिसर्च - अमेरिका के रिसर्च निदेशक भी हैं। सिलिकन वैली (अमेरिका) में कार्यरत थिंक टैंक टीम, इंजीनियर्स, वैज्ञानिक, रिसर्चर का छोटा सा ग्रुप है। मिस्त्री इस ग्रुप में इसी वर्ष यानि मई 2013 में शामिल हुए थे। कंप्यूटर साइंस में स्नातक और मुंबई से मीडिया आर्ट्स एंड साइंस की डिग्री हासिल करने वाले प्रणव मिस्त्री थिंक टैंक समूह में शामिल होने से पहले गूगल, माइक्त्रोसॉफ्ट, नासा और जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ काम कर चुके हैं।

    गुजराती मीडियम स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर इस मुकाम पर पहुंचने के बाद प्रणव मिस्त्री ने ना सिर्फ भारत का नाम रौशन किया है बल्कि वह अनेक भारतीयों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी बन गए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर