Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट जगत में भारत ने मारी बाजी, अबतक था जापान आगे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Aug 2013 03:32 PM (IST)

    अभी तक जापान हमसे आगे था लेकिन अब इसे पछाड़ते हुए भारत ने तीसरा पायदान हासिल कर लिया है। हम बात कर रहे हैं वैश्रि्वक स्तर पर इंटरनेट के प्रयोग की और वर्तमान हालातों को देखते हुए इस बात की हैरानी शायद किसी को ना हो कि चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां इंटरनेट का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है। इस तीसर

    Hero Image

    अभी तक जापान हमसे आगे था लेकिन अब इसे पछाड़ते हुए भारत ने तीसरा पायदान हासिल कर लिया है। हम बात कर रहे हैं वैश्रि्वक स्तर पर इंटरनेट के प्रयोग की और वर्तमान हालातों को देखते हुए इस बात की हैरानी शायद किसी को ना हो कि चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां इंटरनेट का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है। इस तीसरे पायदान पर कुछ समय पहले तक जापान का आधिपत्य था लेकिन अब यह स्थान भारत को मिल गया है और जिन युवाओं पर देश के भविष्य का भार है उन्हीं की वजह से हमें यह स्थान मिल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमस्कोर की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इंटरनेट का सबसे अधिक प्रयोग युवा वर्ग के लोगों द्वारा किया जाता है जो विश्व के अन्य विकासशील देशों और अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले उम्र में कम हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 74 मीलियन इंटरनेट उपभोक्ता हैं जिनका आंकड़ा मार्च 2012 से करीब 31 प्रतिशत तक बढ़ा है।

    उल्लेखनीय है कि कॉमस्कोर की यह रिपोर्ट सिर्फ लैपटॉप और डेस्कटॉप पर इंटरनेट का प्रयोग करने वाले लोगों पर केंद्रित है। इसमें उन लोगों को शामिल नहीं किया गया जो मोबाइल या टैबलेट पर इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। जाहिर सी बात है बहुत बड़ी संख्या में भारतीय फोन में इंटरनेट का प्रयोग करते हैं और अगर उन्हें शामिल किया जाता तो यह संख्या और भी ज्यादा होती। जबकि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार भारत में 164.81 मिलियन उपभोक्ता हैं (जिसमें हर 8 में से 7 व्यक्ति मोबाइल पर इंटरनेट का प्रयोग करते हैं)।

    कॉमस्कोर की इस हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में इंटरनेट का प्रयोग करने वाले अधिकांश लोग 35 वर्ष या उससे भी कम उम्र के हैं, जिससे यह जाहिर होता है कि देश के साक्षरता के स्तर में वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय लोगों का एक चौथाई समय सोशल नेटवर्किग साइटों पर और 23 प्रतिशत समय ई-मेल भेजने और पढ़ने में ही बीत जाता है। रिपोर्ट की मानें तो 35 वर्ष से कम पुरुष और 35 से 44 वर्ष के बीच की महिलाएं इंटरनेट का उपयोग करने में सबसे आगे हैं।

    कॉमस्कोर की इस रिपोर्ट के अनुसार गूगल साइट पर आने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है और इसके बाद भारत में फेसबुक का चलन देखा गया है। फेसबुक के अलावा अन्य सोशल साइट्स में ट्विटर, लिंक्डइन आदि जैसी साइटों की लोकप्रियता सबसे अधिक है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर