Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हुवेई ने बनाया सबसे तेज स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 25 Feb 2013 12:00 PM (IST)

    विश्व की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी चीन की हुवेई ने दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसिंग वाला स्मार्टफोन बनाने का दावा किया है।

    Hero Image

    बार्सिलोना। विश्व की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी चीन की हुवेई ने दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसिंग वाला स्मार्टफोन बनाने का दावा किया है। कंपनी ने एसेंड पी2 नाम से यह स्मार्टफोन रविवार को पेश किया। इस फोन पर दो घंटे की हाइडेफिनेशन मूवी पांच मिनट से भी कम समय में डाउनलोड की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4.7 इंच एचडी स्क्रीन वाला यह फोन 8.4 मिलीमीटर यानि एक पेंसिल के बराबर मोटाई वाला है। इस फोन की रफ्तार 150 एमबीपीएस है। एप्पल के आइफोन5 और सैमसंग गैलेक्सी एसआइआइआइ की अधिकतम रफ्तार 100 एमबीपीएस है। 1.5 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस एसेंड पी2 फोन चौथी पीढ़ी के हाइस्पीड नेटवर्क के इस्तेमाल में सक्षम है। स्पेन के बार्सिलोना में सोमवार से शुरू होने जा रही मोबाइल कांग्रेस की पूर्व संध्या पर कंपनी ने यह फोन दुनिया के सामने पेश किया है।

    कंपनी जून में इस फोन की लांचिंग फ्रांस में करेगी। इसके बाद इसकी वैश्विक बिक्री शुरू की जाएगी। हुवेई ने एक बयान में कहा कि इस फोन पर ऑनलाइन वीडियो, वेबपेज, गानों और ई-बुक्स की डाउनलोडिंग सेकेंडों में की जा सकती है। फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। वैश्विक कारोबार में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज सैमसंग और एप्पल को टक्कर देने में हुवेई का यह फोन तगड़ा वार माना जा रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर