Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक का दसवां जन्मदिन कल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2014 03:44 PM (IST)

    1.2 बिलियन यूजर्स के साथ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक 4 फरवरी को अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है। इस एक दशक में इसने कई उतार- चढ़ाव देखे हैं और सफलता पाई है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। 1.2 बिलियन यूजर्स के साथ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक 4 फरवरी को अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है। इस एक दशक में इसने कई उतार- चढ़ाव देखे हैं और सफलता पाई है।

    दुनिया में इसके यूजर्स की संख्या बढ़ते रहने से इसके बंद होने की संभावना नहीं है। इस सोशल साइट के लिए कंपनी की स्थापना जुकरबर्ग ने चार फरवरी 2004 को किया था। हावर्ड विश्वविद्यालय के इस छात्र ने अलग-अलग लोगों के बीच अनुभवों को बांटने के लिए एक साझे मंच के तौर पर फेसबुक वेबसाइट की शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक के सहारे विद्यार्थियों ने अपनी एक ऑनलाइन आइडेंटिटी बनाई जिसने दोस्त की नई परिभाषा गढ़ी, यानी फेसबुक पर किसी व्यक्ति का मित्र। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति किसी को भी फॉलो कर उसका मित्र बन सकता है।

    साल 2013 में फेसबुक ने 7.87 अरब डॉलर की कमाई की। आईस्ट्रेटेजीलैब्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2011 से जनवरी 2014 के बीच 13 से 17 साल की उम्र के 30 लाख से अधिक उपयोगकर्ता ने अपना अकांउट बंद कर दिया है। यही हाल 18 से 24 साल के बीच के युवाओं का भी रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर