अक्टूबर में आएगा एसस का पैडफोन 2
एसस ने अपने पैडफोन 2 के इटली और ताइवान में 16 अक्टूबर को होने वाले लांचिंग समारोह के लिए निमंत्रण भेज दिया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। एसस ने अपने पैडफोन 2 के इटली और ताइवान में 16 अक्टूबर को होने वाले लांचिंग समारोह के लिए निमंत्रण भेज दिया है।
यह पैडफोन डॉकिंग स्टेशन के साथ लांच होने वाला है जो स्मार्टफोन को टैबलेट में बदल देगा।
एसस ने 64999 रुपये में भारत में अपने पैडफोन को लांच करने जिसमें फोन और डॉकिंग स्टेशन साथ में होगा।
यह पैडफोन एंड्रायड 4.0 आइसीएस [आइसक्रीम सैंडविच] अपडेट और डुअल कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन एस 4 मोबाइल प्रोसेसर के साथ आ रहा है।
वहीं पैडफोन स्टेशन में 1280 गुणा 800 पिक्सल के रिज्योलूशन वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले और 8 मेगापिक्सल का पृष्ठ कैमरा तथा 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
तो अब देर किस बात की.. तैयार हो जाइए पैडफोन 2 के लांचिंग समारोह में शामिल होने को। यह इवेंट इटली के मिलान शहर में 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाला है।
सौजन्य से : The Mobile Indian
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।