Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    व्हाट्सएप पर बात करते समय आसपास के लोगों से इस तरह करें अपनी चैट Hide

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Mar 2017 10:00 AM (IST)

    हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप पब्लिक प्लेस या कहीं भी अपनी व्हाट्सएप चैट छुपा सकते हैं

    व्हाट्सएप पर बात करते समय आसपास के लोगों से इस तरह करें अपनी चैट Hide

    नई दिल्ली। जब भी हम पब्लिक प्लेस में होने पर या अनजान लोगों के बीच बैठकर व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं, तो हमारे पास खड़े लोगों की नजर हमारी चैट पर ही रहती है। जैसे ही हम व्हाट्सएप ओपन करते हैं, आस-पास खड़े लोग पूरी कोशिश करते हैं चैट पढ़ने की। इस परेशानी से हम आपको निजात दिला सकते हैं। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप पब्लिक प्लेस या कहीं भी अपनी व्हाट्सएप चैट छुपा सकते हैं। इससे किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आप क्या टाइप कर रहे हैं और आपके पास क्या मैसेज आ रहे हैं। इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें व्हाट्सएप पर चैट हाइड?

    1. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से mask chat एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।

    2. एप ओपन करते ही आपसे ये कॉन्टैक्ट को एक्सेस करने की परमीशन मांगेगा। इसे Allow कर दें।

    3. इसके बाद आपको आपका जीमेल अकाउंट एंटर करना होगा।

    4. अगर आप इस एप को यूज करने का ट्यूटोरियल देखना चाहते हैं, तो Play पर टैप करें नहीं तो Skip कर सकते हैं।

    5. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इसमें ऑप्शन को एनेबल कर दें।

    6. इसके बाद आपको Maskchat पर टैप करना है। ऐसा करते ही एप एक्टिव हो जाएगी। आपके सामने एक कर्टन आ जाएगा। जिससे आप अपनी स्क्रीन को छुपा सकते हैं।

    7. अब व्हाट्सएप ओपन करें और कर्टन को एडजस्ट कर लें। आपके टाइप करते समय कोई भी आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा।

    यह भी पढ़े,

    30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

    इस भारतीय हैकर ने उबर एप में ढूंढा Security Loophole, मिल सकती है लाइफटाइम फ्री राइड

    ये हैं टॉप 10 बड़े काम के मोबाइल एप, बिना इंटरनेट भी करते हैं काम