Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याहू मैसेंजर को कहे बाय, 5 अगस्त को हो जाएगा हमेशा के लिए बंद

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 12:34 PM (IST)

    Yahoo ने अपने 18 साल पुराने मैसेंजर एप को बंद करने का फैसला कर लिया है। जी हां, 5 अगस्त से आपको इस पॉपुलर इंस्टैट मैसेंजर का पुराना वर्जन देखने को नहीं मिलेगा

    Yahoo ने अपने 18 साल पुराने मैसेंजर एप को बंद करने का फैसला कर लिया है। जी हां, 5 अगस्त से आपको इस पॉपुलर इंस्टैट मैसेंजर का पुराना वर्जन देखने को नहीं मिलेगा। जिसके चलते कंपनी ने यूजर्स को 5 अगस्त से पहले ही अपने पुराने याहू मैसेजर को अपडेट करने को कहा है। लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ही मैसेंजर का नया वर्जन लांच किया था जो गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, व्हाट्सएप के नए फीचर के साथ अब खुलेगी सबकी पोल, कौन कर रहा है किससे बात ऐसे चलेगा पता

    याहू के चीफ आर्किटेक्ट एमोट्ज माइमोन ने बताया कि कंपनी ने पहले ही अपने नए प्लान की ऑउटलाइन बना रखी है जिससे वो अपने 1 बिलियन यूजर्स को याहू मैसेंजर में बेहतर बदलाव करके देंगे। यही नहीं, एमोट्ज ने ये भी कहा कि याहू मैसेंजर की legacy बरकरार रहेगी बस उसे एक ब्रैंड न्यू डिजाइन में पेश किया जाएगा।

    जाहिर सी बात है कि सोशल मीडिया में काफी कॉम्पटीशन बढ़ गया है। फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप जैसे एप्स के चलते याहू अपने मैसेंजर में बेहतर बदलाव और नए फीचर एड करेगा। कंपनी ने ये पहले ही बता दिया है कि याहू मैसेंजर विंडोज और Mac पर उपलब्ध होगा।

    पढ़े, फेसबुक से डिलीट हो जाएंगी आपकी सभी फोटोज, तुरंत कर लें ये एप डाउनलोड

    इसके अलावा याहू यूजर्स के पुराने मैसेजेस को Archive करने पर भी काम कर रहा है। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी यूजर्स के 5 अगस्त तक के सभी मैसेजस को Archive कर देगा। जिससे यूजर्स अपने मैसेजस को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर सेव कर पाएंगे।