Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब WhatsApp होगा बिल्कुल फ्री, नहीं चुकानी होगी कोई वार्षिक फीस

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2016 10:37 AM (IST)

    व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी। कंपनी ने इस वर्ष से अपने वार्षिक सदस्यता शुल्क एक डॉलर (करीब 68 रुपये) को खत्म करने की योजना बनाई है। इस लोकप्रिय मैसेजिंग एप के दुनिया भर में करीब एक अरब यूजर्स हैं।

    नई दिल्ली। व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी। कंपनी ने इस वर्ष से अपने वार्षिक सदस्यता शुल्क एक डॉलर (करीब 68 रुपये) को खत्म करने की योजना बनाई है। इस लोकप्रिय मैसेजिंग एप के दुनिया भर में करीब एक अरब यूजर्स हैं। व्हाट्सएप का फेसबुक ने 2014 में 19 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था। व्हाट्सएप ने कारोबार और कंपनियों से जुड़े लोगों को भी इस संदेश सेवा से जोड़ने की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हैकर्स से बचना है तो, इन व्हाट्सएप मैसेज को भूलकर भी न खोलें

    अपने आधिकारिक ब्लॉग में व्हाट्सएप ने कहा , दुनिया भर में एक अरब लोग अपने मित्रों और परिजनों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप पर भरोसा करते हैं। अब व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए कोई राशि चुकानी नहीं पड़ेगी।’ इसमें कहा गया है, ‘अब तक व्हाट्सएप का एक साल तक मुफ्त इस्तेमाल करने के बाद कुछ यूजरों से वार्षिक शुल्क का भुगतान करने को कहा जाता था, लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमने पाया कि वार्षिक शुल्क का दृष्टिकोण सही से काम नहीं कर पा रहा है।

    दिलचस्प है कि व्हाट्सएप ने भारत में अपने यूजरों से कोई शुल्क नहीं लिया है। भारत में इस लोकप्रिय मैसेजिंग एप की सेवा लेने वालों की संख्या बहुत अधिक है। कंपनी ने कहा, ‘आने वाले कुछ हफ्तों में, हम अपने एप के अलग-अलग वर्जन से इस शुल्क को हटा लेंगे।

    पढ़ें: खुलासा! पाकिस्तान में व्हाट्सएप पर गूगल मैप से भेजी जाती है लोकेशन